धनबाद, सितम्बर 14 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना आठ नंबर चानक के समीप रहने वाली चंद्रकला देवी ने लोदना कोलियरी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को लोदना ओपी में शिकायत की है। शिकायत के आलोक में पुलिस जांच कर रही है। शिकायत में कहा है कि वे लोग घर में नहीं थे। घर तोड़े जाने के बाद हमें सूचना मिली। इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे तो देखें कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर का अलमारी टूटा हुआ पाया गया और भी कई सामान तोड़ दिया गया था। अलमारी से लगभग पांच लाख रुपए के गहने गायब थे। जब मैं घर पहुंची तो देखा कि बीसीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी खड़े थे। मेरे वहां पहुंचते ही वे लोग वहां से चलें गए। इधर लोदना कोलियरी प्रबंधक शांतनु शील ने कहा कि जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वह गलत है। हम लोग वरीय अधिकारी के आदेश पर वहां जर्जर घर को तोड़ने गए थे। किस...