धनबाद, अप्रैल 7 -- अलकडीहा। लोदना बाजार में रविवार की शाम छः आखाड़ा दल विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे। सभी दलों के युवकों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। लोदना खपड़ा धौडा के छात्र पति शिवाजी दल में महिलाएं भी शामिल थी। पूरे लोदना क्षेत्र में जय श्री राम का नारा गूंज रहा था। आखाड़ा दल को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो। इसके लिए लोदना पुलिस और स्थानीय समाजसेवी मुस्तैद थे। छात्रपति शिवाजी दल लोदना खपड़ा धौडा, शिवाजी दल लोदना चार नम्बर, नवयुवक दल हाड़ी पट्टी, बालवृंद दल बागडिगी के अलावा लोदना मल्लाह पट्टी,मधुबन सहित कई जगहों के दलों ने लोदना बाजार में पहुंच कर अपने करतब दिखाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...