धनबाद, फरवरी 24 -- अलकडीहा। लोदना कोलियरी व आस पास के क्षेत्र में व्याप्त जल संकट विकराल रूप ले चुका है। पिट वाटर की आपूर्ति को लेकर आये दिन हो हंगामा हो रहा है। कारण कि कोल बेयरिंग एरिया होने के कारण उक्त क्षेत्र में ना तो चापानल है ना ही पानी के और कोई स्रोत है। जिससे काम चलाया सके। रविवार को एक मोटर प्रबंधन ने लोदना एक नम्बर चानक में लगवाया। लेकिन तकनीकि खराबी होने के कारण मोटर चालू नहीं हो पाया। इस बात की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार को लोदना कोलियरी कार्यालय का हुकापानी बंद कर देगे। जब तक पानी नहीं मिलता है तब तक घेराव किया जायेगा। वही प्रबंधन आनन फानन में दूसरा मोटर लगाकर पानी चालू करने के जुगत में है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पानी चालू नहीं हो पाया है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों का आक्र...