धनबाद, मई 3 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सुरभि महिला समिति लोदना क्षेत्र की ओर से शुक्रवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर राहगीरों को चना, गुड, तथा सत्तु का शरबत उपलब्ध कराया गया। इस दौरान एक पनशाला का उद्घाटन किया गया। सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा मिनल त्रिवेदी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि जो भी राहगीर, कर्मी यहां से गुजरें उन्हें पानी की समस्या बिलकुल नहीं होनी चाहिए तथा उनके मदद के लिए हमें हमेशा तत्पर रहकर उनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए l इस कार्यक्रम में सुरभि महिला समिति की सदस्य डेज़ी कश्यप, माला विश्वकर्मा, मौली शील,राखी प्रकाश, कुमुद सिंह, मीना प्रसाद आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...