मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि पुरकाजी के ग्राम हरीनगर झबरपुर स्थित गोधन टिल्ला पर लोतीदास महाराज आश्रम के विकास कार्य हेतु योगी सरकार ने एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहरों एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ग्राम हरीनगर झबरपुर स्थित गोधन टिल्ला पर समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल क्षेत्र की आस्था से जुड़ा हुआ है, बल्कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा। आश्रम के विकास से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों मे...