बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के लोढ़ेश्वरनाथ लोढ़वा मंदिर पर श्रावण मास को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने अपने टीम के साथ मेला क्षेत्र का पैदल गस्त कर जायजा लिया। मंदिर के गर्भगृह, मंदिर के बाहर सहित मेला क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्थानों पर कुल छह कैमरे लगाए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मेला क्षेत्र में स्थिति को देखते हुए निगरानी के लिए विभाग द्वारा निर्गत कराए गए छह कैमरे लगवाए गए हैं। सभी कैमरे वाईफ़ाई से कनेक्ट रहेंगे। जिससे श्रद्धालुओं व अन्य को चिन्हित किया जा सके। इस मौके पर एसआई देवमुनि सिंह, कांस्टेबल छविराम, बसन्त गौड़ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...