नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के प्रमख अभिषेक लोढ़ा ने अपने छोटे भाई की कंपनी 'हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' (एचओएबीएल) के साथ चल रहे ट्रेडमार्क एवं ब्रांड विवाद को सुलझा लिया है। इस खबर की वजह से आज मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 8.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों का भाव बीएसई में 1217.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर शेयरों का भाव 1214.75 रुपये थाक्या हुआ दोनों भईया के बीच समझौता? दोनों भाइयों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, मैक्रोटेक डेवलपर्स पहले की तरह 'लोढ़ा' ब्रांड का इस्तेमाल करना जारी रखेगी, जबकि छोटा भाई 'हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' ब्रांड के तहत काम करना जारी रखेगा। माता-पिता के मार्गदर्शन में दोनों भाइयों के बीच यह समझौता हुआ है।...