बस्ती, जून 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। टांडा-बस्ती ट्रांमिशन लाइन से जुड़े 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गिदही पर जहां एक ओर लोड बढ़ गया है, वहीं बिजली की खपत भी सामान्य दिनों की अपेक्षा लगभग 40 मेगावॉट तक बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि अगर बारिश नहीं होती है और तापमान व उमस का कहर इसी तरह जारी रहा तो बिजली की खपत और बढ़ने की संभावना है। लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों के खराब होने की संभावना रहती है। 220 केवी गिदही उपकेंद्र से बस्ती सहित सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जिलों के वितरण के 33 केवी उपकेंद्र जुड़े हैं। गिदही उपकेंद्र को 220 केवी लाइन से एनटीपीसी टांडा थर्मल पॉवर हाउस से बिजली की आपूर्ति होती है। ट्रांसमिशन के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में गिदही उपकेंद्र से बिजली की खपत 150 मेगावॉट तक होती है। इस समय यह खपत बढ़...