वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 9 -- Electricity News: लेसा की लापरवाही के कारण राजधानी के बिजली उपभोक्ता इन दिनों भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। लोड बढ़ाने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने और बिजली बिलों में नया, बढ़ा हुआ लोड दर्ज होने के बावजूद उपभोक्ताओं के घरों पर लगे पुराने सिंगल-फेज मीटर को थ्री-फेज मीटर से बदला नहीं गया है। इसका खामियाजा उपभोक्ता लो-वोल्टेज की समस्या और बिजली के उपकरणों के खराब होने के रूप में भुगत रहे हैं। परेशान उपभोक्ता जेई से लेकर एक्सईएन कार्यालयों तक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पीड़ित उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि लेसा के अधिकारी और कर्मचारी शुल्क जमा होने के बाद केवल कागजी कार्रवाई पूरी करके बिल में लोड बढ़ा दिया जाता है, जबकि जमीन पर मीटर बदलने का काम नहीं हुआ। सुरक्षा और स्थिर ब...