उन्नाव, जून 22 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित बहलोलपुर गांव के निकट रविवार सुबह ट्रक को मार्ग पर खड़ा कर मक्का की लदी बोरियों की रस्सी कसते समय तेज रफ्तार डीसीएम ने कुचल दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही खलासी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही यूपीडा टीम ने घटनास्थल का रेस्क्यू किया। राजस्थान जनपद झुंझुनूं थाना सूरजघाट के भुजडोल गांव के रहने वाले चालक गजे सिंह पुत्र कांशीराम अपने साथी खलासी ललित पुत्र राजेंद्र निवासी लोहानी थाना जूही जनपद भिवानी हरियाणा के साथ ट्रक में मक्का लोडकर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहा था। रविवार की सुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित बहलोलपुर गांव के निकट चालक व खलासी गाड़ी खड़ी कर ढील...