पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। दो साल से बन रहे 27 करोड़ की लागत वाले ओपन वेव गर्डर तकनीक वाले पुल पर ट्रैफिक संचालन के लिए लोड टेस्ट किया गया। अधिकारियों की निगरानी में हरदोई ब्रांच नहर का यह करोड़ों की लागत वाला पुल लोड टेस्ट में पास हो गया है। इस पर अब एक साइड से वाहन संचालन शुरू करा दिया गया है। हरदोई ब्रांच नहर के पीलीभीत पूरनपुर हाईवे के पुल पर वर्ष 2022 से काम शुरू कराया गया था। शासन ने यहां अंग्रेजों के जमाने वाले पुल की मियाद पूरी होने के बाद इसे संवेदनशील माना था। इसके बाद तय हुआ था कि यहां बड़ा पुल बनाय जाएगा जो हाइवे को आपस में कनेक्ट करेगा। इसके बाद 27.41 करोड़ की लागत से 74.8 मीटर लंबे पुल का निर्माण शुरू कराया गया। कई अवरोध आदि के बाद काम शुरू हुआ तो इस पुल को बनने में लंबा वक्त लग गया। बीच में बारिश बाढ़ और एप्रोच के लिए ए...