लखीसराय, मई 20 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में छापेमारी करके दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास दो पिस्तौल और छः कारतूस व एक नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया। ये दोनों मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के ग्रामीण ओपी यादव उर्फ उपेन्द्र यादव के पुत्र सुजीत कुमार 23 तथा पुनीत कुमार 19 हैं। पुलिस टीम ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर घर में छापेमारी करके गिरफ्तार किया तथा पिस्तौल व कारतूस बरामद किए। सुजीत कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक छोटा नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। पुनीत कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं मिस फायर कारतूस...