मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ एवं गायघाट थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने मीनापुर के वांटेड शराब माफिया राज कुमार साह को गायघाट में गिरफ्तार किया है। उसके पास से लोडेड पिस्टल और 98 पुड़िया स्मैक बरामद की गई है। हिस्ट्री शीटर के खिलाफ गायघाट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा दिया गया। उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक मैगजीन, 98 पुड़िया स्मैक, एक कार, दो मोबाइल और एक जीपीएस ट्रेकर बरामद किया गया है। बताया गया कि शराब के कई कांडों में राजकुमार की पुलिस को तलाश थी। लगातार छापेमारी के बावजूद वह पकड़ में नहीं आ रहा था। बिहार एसटीएफ से भी उसकी गिरफ्तारी के लिए आग्रह किया गया था। बिहार एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली कि राजकुमार दरभंगा की ओर से आ रहा है। इसके...