मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के बंगरी पुल पर शनिवार की दोपहर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों के पास एक लोडेड पिस्टल और एक किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं, बोचहां थाने के भरत कुमार और रमेश सहनी तथा गरहां थाने के आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि अनि अश्वनी कुमार गश्ती पर थे। इसी दौरान सूचना के आधार पर बंगरी पुल के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया। शहर की तरफ से आ रही बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तीनों युवक भागने की कोशिश की। लेकिन खदेड़कर पकड़ लिया गया। एक की कमर से लोडेड पिस्टल तथा दूसरे के पिट्ठू बैग से एक किलो 850 ग्राम गांजा मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में गांजा तस्करी की बात स्वीकार की है। एक बदमा...