साहिबगंज, मई 29 -- साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ किशोर तिर्की ने गुरुवार को दी है। उन्होंने बताया कि जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरुगढ़ गैस गोदाम के साथ एक युवक अपने मोहल्ले में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है । हथियार चमका कर लोगों में भय का माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है। इसपर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए टीम का गठन कर छापेमारी की गई। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में आकाश चौधरी नामक युवक को एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने हथियार देने वाले युवक का भी नाम बताया है। युवक पहले से हत्या के अलावा चोरी व मारपीट के मामल...