साहिबगंज, जून 15 -- साहिबगंज। नगर थाना पुलिस ने अवैध लोडेड हथियार नकद रुपए के साथ एक युवक को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ किशोर तिर्की ने रविवार को यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर क्षेत्र के नॉर्थ कॉलोनी रेलवे मालगोदाम के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बैठा है। एसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर शोभनपुरभट्ठा के प्रकाश कुमार सिन्हा को मौके से दबोच लिया। उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने नगर थाना क्षेत्र में हाल में ही हुए दो गृहभेदन में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल, 40635 रुपये नकद बरामद हुए। एसडीपीओ ...