सीवान, जुलाई 3 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। जामो थाना के डुमरी बाजार पर हुई आभूषण कारोबारी के दुकान लुट में नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के सदरपुर पश्चिम टोला निवासी सचिन कुमार के घर से पुलिस ने एक देशी कट्टा, जिंदा गोली, लूट में सोने के आभूषण सहित अन्य समान को बरामद कर लिया। बतादें की लूट के घटना में बाद से पुलिस ने इस कांड के एक अभियुक्त को जेल भेज चुकी है। वही इस मामले में थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी सचिन और नीतीश कुमार फरार हो गए थे। पुलिस के दबिश के कारण दोनों बदमाश न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसको पुलिस रिमांड पर सचिन को लेकर पूछताछ की थी। जिसमें सचिन ने आर्म्स और लुट के सामान अपने घर में होने को बताया था। जिसके निशानदेही पर जामो थाना अध्यक्ष अभिनन्दन कुमार यादव और स्थानीय पुलिस एसआई निशार अहमद खान और पुलिस बल के सहयोग से सद...