मधेपुरा, अगस्त 7 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज थाना कांड संख्या 253/22 में नामजद व फरार आरोपी प्रमोद कुमार यादव को पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से मंगलवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर, वार्ड 11 निवासी प्रमोद यादव पर गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एसटीएफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि वांछित आरोपी प्रमोद कुमार यादव, जो अक्सर लोडेड हथियार के साथ चलता है। उसको मधेपुरा से मुरलीगंज की ओर जाते हुए देखा गया है। सूचना के आधार पर वरिय पदाधिकारियों को सूचित कर एसटीएफ और मुरलीगंज थाना के संयुक्त दल ने पहले मीरगंज चौक पर समन्वय स्थापित किया और फिर बेलदौर नहर के समीप साढ़े तीन बजे घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पीठ पर टंगे ...