पलामू, अप्रैल 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन ओवर ब्रिज के समीप रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर के पास से रविवार की रात करीब 11:30 बजे दो हथियार एवं तो जिंदा गोली के साथ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन कुम्हार टोली निवासी चंदन वर्मा के रूप में की गई है। तलाशी के क्रम में चंदन वर्मा के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया गया। भाग निकले आरोपी के बैग से एक छह चक्रीय देशी रिवाल्वर एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार की रात में शहर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो अपराधी किसी घटना के अंजाम देने के लिए उक्त जगह पर खड़े हैं।...