हाजीपुर, सितम्बर 6 -- महुआ,एक संवाददाता। लोडेड कट्टा के साथ पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपी को पातेपुर थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पातेपुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अर्थनिर्मित छात्रावास के पास बगीचा में एक व्यक्ति छुपा है। जिस पर पातेपुर थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। जहां पुलिस को आते देख एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे सशस्त्र बालों ने खदेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति पातेपुर थाना के लहलादपुर निवासी मनीष कुमार उर्फ बुच्ची के रूप में पहचान हुई। इधर डीएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार व्यक्...