भागलपुर, सितम्बर 29 -- गुप्त सूचना के आधार पर नदी थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के पीपरपांती निवासी तूफानी यादव को एक लोडेड कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे रविवार को जेल भेज दिया गया। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तूफानी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गांव में घूम रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष केशवचंद्र दलबल के साथ पीपरपांती गांव पहुंचे। जहां गांव की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...