फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- अमृतपुर, संवाददाता। गंगापार के गन्ना सेंटर पर किसान गन्ने की तौल कराने के लिए परेशान हो गए। तीन से चार दिन से किसान सर्दी के मौसम में सेंटर पर डेरा डाले हुए हैं। उनकी गन्ने की तौल नही हो पा रही है। कारण लोडिंग वाहन कम संख्या में आने का है। इस कारण तौल के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। गन्ना भी सूख रहा है। गंगापार में एक निजी चीनी मिल के चार सेंटर हैं। इस समय इन चारो सेटरों पर किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर गन्ने की तौल कराने के लिए खड़ा हुआ है। किसान अजयपाल, रमेश, उदयवीर,राजीव आदि ने बताया कि अमृतपुर के केंद्र पर 56 ट्रालियां तौल के लिए खड़ी हुयी हैं।ल् लेकिन अभी तक गन्ने की तौल नही हो पा रही है।इस कारण रात मेंं और भी दिक्कतें हो रही हैं। गन्ने की रखवाली करनी पड़ रही है क्योंकि मौसम भी सर्दी का शुरू हो गया है। किसानों...