धनबाद, अगस्त 18 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। कुजामा लोडिंग प्वाइंट में हिस्सेदारी को लेकर भाकपा माले और बीसीकेयू के बीच शनिवार को मारपीट की घटना हो गई थी। भाकपा माले द्वारा कुजामा चेकपोस्ट के समीप झंडा गाड़कर सड़क जाम कर दिया गया हैं। डीओ के दर्जनों ट्रकें दो दिन से खड़ी है। जिससे लोडिंग प्वाइंट पर ट्रक लोडिंग का काम ठप्प है। कूजामा प्रबंधन घटना के बाद से चुप है। इससे कम्पनी को लाखों का नुक़सान हो रहा है। बताते हैं कि कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर 17000 टन कोयला का ऑफर आया था। पिछले सप्ताह से ही ट्रक लोडिंग कार्य शुरू हुआ था। इतने में भाकपा माले और बीसीकेयू के लोगों में ट्रक लोडिंग में हिस्सेदारी को लेकर तनातानी शुरू हो गई। विवाद काफी बढ़ गया था। एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी गई थी। मामले को निपटाने के लिए ही धनबाद के टैंपल रोड स्थित भाकपा माले...