रांची, जून 30 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र स्थित राजधर रेलवे साइडिंग को सोमवार से रैयत विस्थापित मोर्चा के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह बंद करा दिया गया है। आंदोलनकारी मोर्चा सदस्यों ने साफ किया है कि जब तक उनकी सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक साइडिंग में कोयला लोडिंग, ट्रांसपोर्टिंग और अन्य सभी कार्य बंद रहेंगे। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में साइडिंग में कार्यरत ट्रांसपोर्टिंग, लोडिंग, सैंपलिंग, मुंशी और सुपरवाइजर जैसे कार्यों में रैयत, विस्थापित और प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता देने की बात शामिल है। उनका कहना है कि इन परिवारों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि विकास के नाम पर उन्हीं की जमीन ली गई थी। राजधर रेलवे साइडिंग में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी मोर्चा ने...