झांसी, अप्रैल 28 -- झांसी। सीपरी बाजार बूढा ओवर ब्रिज पर पटाखों से भरी लोडिंग गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोडिंग बाइक पर पलट गई। इसमें बाइक चालक 20वर्षीय तरुण की मौत हो गई है। साथी को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा निवासी तरुण कुशवाहा पुत्र अशोक बाइक से दोस्त के साथ उन्नाव बालाली जा रहा था। बूढा ओवर ब्रिज के पास पीछे से तेज गति से आ रही लोडिंग गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोडिंग गाड़ी बाइक पर पलट गई। हादसे में तरुण व उसका साथी रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां तरुण की मौत हो गई व साथी रोहित का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...