धनबाद, अक्टूबर 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद नगर निगम के कतरास अंचल अंतर्गत वार्ड संख्या 5 स्थित लोडिंगधौड़ा के पास संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर इन दिनों बदहाली का शिकार है। स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए शुरू किया गया यह केंद्र अब खुद कई समस्याओं से घिरा है। केंद्र में शौचालय तो बना है, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। पानी की किल्लत के कारण यहां कार्यरत कर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस केन्द्र में प्रतिदिन लगभग 10-15 मरीज पहुंचते हैं। हिंदुस्तान की टीम बुधवार को जब केंद्र पहुंची तो मौके पर डॉ एस रॉय, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। इस दौरान डॉक्टर द्वारा एक मरीज को दवा दी जा रही थी। निरीक्षण में केंद्र की खिड़कियों के शीशे टूटे पाए गए और चारों ओर अव्यवस्था क...