लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर सड़क पर खुलेआम लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य जारी है, जिससे वाहन चालकों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों को खड़ा कर सामान लोड व अनलोड करने की प्रक्रिया ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जबकि प्रशासन के द्वारा उन्हें 8रू00 बजे तक सामान उतारने का आदेश दिया गया है। लेकिन नियम को तात्पर्य रखकर 11:00 दिन में भी सामान उतर जाता है। शहर की यह मुख्य सड़क होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। लेकिन दुकानदारों द्वारा सड़क को गोदाम की तरह इस्तेमाल करना आम बात हो गई है। ट्रक, पिकअप व बड़े वाहनों को घंटों तक सड़क पर खड़ा कर सामान की ढुलाई की जाती है, जिससे य...