हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 पीड़ित पिता ने पुत्र के खिलाफ पढ़ोरी चौकी में दी तहरीर मौदहा, संवाददाता। क्षेत्र के बह्मरौली डीहा डेरा में पुत्र द्वारा लोडर की बैट्री निकलने का विरोध करने वाले बाप को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित पिता ने अपने पुत्र के खिलाफ पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बह्मरौली डीहा डेरा निवासी राजाराम ने पुलिस चौकी पढ़ोरी में तहरीर देकर बताया कि 9 नवंबर को उसके पुत्र राजा बाबू व उसकी पत्नी ने घर में खड़े दोनों लोडरों की बैट्री निकाल कर अपनी बोलेरो में रख ली। जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को घायल कर दिया। घायल पिता ने बताया कि राजा बाबू डीजे व टेंट का काम करता है। जिसका वह कोई हिसाब किताब नहीं बताता। हिसाब पूछने पर वह उसे व उसकी पत्नी ...