कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के भक्तिनपुरवा गांव के सामने राम गंगा नहर रोड पर तेज रफ्तार लोडर की चपेट में घायल बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसके माता पिता व बहन का कानपुर में इलाज हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना के बाद फरार लोडर चालक की तलाश शुरू की है। कन्नौज जिले के सेंगरन पुरवा थाना तिर्वा के रहने वाले अमित सिंह अपनी पत्नी ज्योती पांचसाल के पुत्र वंश व पुत्री विधि के साथ सचेंडी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां तेरहवी संस्कार में शामिल होने गए थे।वहां से वापस अपने घर लौटते समय रामगंगा नहर रोड पर शिवली कोतवाली क्षेत्र के भक्तिनपुरवा गांव के सामने तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति सहित चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ...