रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- पंतनगर, संवाददाता। पत्थरचट्टा फ्लाईओवर के पास शनिवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक स्वार जिला रामपुर यूपी के रहने वाले थे। बाइक सवारों के गलत दिशा में आने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम एक लोडर वाहन (छोटा हाथी) रुद्रपुर से पंतनगर की ओर आ रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे पंतनगर से रुद्रपुर की ओर गलत दिशा में जा रही बाइक लोडर वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा, जहां उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 46 वर्षीय अतीक अहमद पुत्र लईक अहमद और 32 वर्षीय अनीस खान पुत्र हुसैन खान निवासी ...