हाथरस, जुलाई 15 -- सासनी । गांव रूदायन से एक वाहन द्वारा कांबड़ लेने जा रहे कांबड़ियों के वाहन में अचानक बिजली करंट दौड़ गया। जिससे एक युवक बेहोश हो गया। जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव रूदायन से करीब एक दर्जन युवओं का जत्था कांबड़ लेने जा रहा था। कावड़ियों ने एक छोटा हाथी(टैंपो) में डीजे साउण्ड और अन्य सामान रख लिया। और उसी में सवार होकर कांबड लेने चल दिए। बताते हैं कि गांव में एक जगह पर घरेलू केबिल झूल रही थी। जिसमें एक कट भी लगा था। जैसे ही वाहन कट के नीचे होकर निकला तो किसी प्रकार वाहन को छू गया। जिससे वाहन में करंट दौड गया। करंट दौडने से वाहन में बैठे तीन युवक नीचे गिर गये। जिसमें एक युवक विशाल पुत्र उदयवीर सिंह बेहोश हो गया। आनन-फानन में विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत विच्छेद कराया और युवक को उप...