अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बुलंदशहर में लोडर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज से रेफर कर दिया है। क्वार्सी क्षेत्र के किशनपुर निवासी 24 वर्षीय शनि निजी कंपनी में नौकरी करता थे। दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। शुक्रवार को वह शादी कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर आ रहे थे। साथ में दोस्त राहुल था। बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र में गांव नारायनपुर के पास सामने से आ रहे लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां शनि की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...