अलीगढ़, मई 22 -- सड़क हादसे में घायल संभल की महिला की बुधवार को मौत हो गई। जबकि पति का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार को गुन्नौर में सड़क हादसे में दंपति घायल हो गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला संभल के जुनामई थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रोमसिंह किसान हैं। मंगलवार को वह बाइक से पत्नी संग बाजार जा रहे थे। गुन्नौर के पास लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। बुधवार को उपचार के दौरान मनुदेवी ने दम तोड़ दिया। रोमसिंह को रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। शाम को परिजन शव को लेकर संभल चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...