लातेहार, नवम्बर 24 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध संगमित्रा परियोजना के मगध कोलियरी परिसर के 17 नंबर कांटा के पास सोमवार को एक लोडर वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में अमरवाडीह के बड़का वन टोला निवासी अर्जुन गंझू तथा उनके भतीजे नागेश्वर गंझू घायल हो गए। दोनों किसी आवश्यक कार्य से बाइक पर सवार होकर बालूमाथ आ रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं सीसीएल कर्मियों की मदद से दोनों घायलों को बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन गंझू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार दोनों घायलों के सर सहित शरीर के कई अंगों में आंतरिक चोटें आई हैं।...