फिरोजाबाद, मई 18 -- फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में शुक्रवार की रात असंतुलित लोडर मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।उसके दो साथी घायल हो गए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। वहीं घायलों की गंभीर अवस्था देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है। बछगांव निवासी 20 वर्षीय पवन कुमार पुत्र दुर्ग सिंह अपने साथी पुष्पेंद्र पुत्र रामदास और राकेश पुत्र ओमप्रकाश को बाइक पर बैठाकर टूंडला की तरफ से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बछगांव चौराहे के समीप पहुंचा उसी दौरान एक आटे से भरी लोडर मैक्स गाड़ी आ गई। जिसका पहिया फट गया। वह असंतुलित होकर बाइक से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। तीनों के परिजन मौके पर पहुंच गए। तब तक पवन ने दम ...