हाथरस, अगस्त 10 -- फोटो 02 सिकंदराराऊ में रविवार को कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में छोटा हाथी व बरामद भैंस सहित चोर सिकंदराराऊ, संवाददाता। चोरी करके भैंस को लोडर में ले जा रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दो चोर भाग निकले। चालक और भैंस को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह वांछित चल रहा था। गिरजाशंकर सिंह निवासी ग्राम टोली ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि शनिवार की देर रात्रि देा बजे चोरों ने भैंस चुराई लाग निकले। गांव के शिवम, रघुवीर सिंह, रामअवतार तथा सुरेन्द सिंह के साथ वे खोजबीन कर रहे थे तभी जीटी रोड स्थित टावर से 20 मीटर दूर एक लोडर में एक भैंस लदी हुई देखी। लोडर को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। चालक सतीश निवासी अहमदपुरी मेरठ पकड़ लिया जबकि आसिफ व अनस निवासी कस्बा कठौर मेरठ भाग निक...