लखनऊ, नवम्बर 20 -- बंथरा के बनी मोहान रोड पर बेती गांव के पास बुधवार रात लोडर में फंसकर बाइक सवार अमन (35) करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को शहीदपथ किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मोहान रोड निवासी उन्नाव के सोहरामऊ में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। बुधवार रात वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। इस बीच बनी गांव के पास पीछे से आए लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक लोडर में फंस गई। बाइक समेत अमन लोडर में फंसकर करीब 20 मीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। उसे सीएचसी सरोजनीनगर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख कर उसे अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवारीजन भी सूचना पर आ गए। परिवारीजनों ने अमन को शहीदपथ किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद...