उन्नाव, नवम्बर 24 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान चौराहे पर सोमवार अलसुबह तेज रफ्तार डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर डंपर मोहान के गजोधर की को्ड्रिरंग की गुमटी में घुसते हुए शीशम के पेड़ से टकरा गया। डंपर की टक्कर से लोडर में बैठे डीजे आपरेटर शिवा (20) पुत्र कमलेश, अभिषेक (19) पुत्र छोटलाल चोटिल हो गए। साथ ही लोडर में लदा डीजे का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गुमटी में रखा फ्रिजर टूट गया। हादसा होते ही डंपर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घायलों को घर भेज दिया। पुलिस को शिवा ने बताया कि रात में एक कार्यक्रम में डीजे बजाकर अलसुबह लौट रहे थे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। मोहान चौकी प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि हादसे में दुकान और लोडर में लदे डीजे का सामान ...