अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी विकासखंड के हरैया ग्राम पंचायत के मलेदा गांव में प्रधान द्वारा प्रस्तावित चकमार्ग को लोडर मशीन से पटवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मनरेगा मजदूर से कार्य न कराके लोडर मशीन से कार्य कराने के मामला उजागर होने पर विभागीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा कार्य होने से इनकार करते चकमार्ग के कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया। हरैया ग्राम पंचायत में मलेदा गांव के प्रेमचंद के खेत से राम बहाल के खेत तक लगभग दो सौ मीटर चकमार्ग कार्य योजना में प्रस्तावित किया गया। चार दिन पूर्व ग्राम प्रधान विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत से मनरेगा मजदूरों के बजाय मिट्टी निकालने वाली मशीन (लोडर) से पटाई का कार्य करवाया जा रहा था। शिकायत खंड विकास कार्यालय पहुंची तो कर्मचारियों में खलबली मच गई। खंड विकास अधिकारी दिनेश रा...