लखनऊ, जून 25 -- पेपर मिल कॉलोनी स्थित नगर निगम के कूड़ा घर में सफाई कर्मी की मौत लोडर से दब कर हुई थी। बुधवार को महानगर पुलिस ने आरोपित लोडर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि 20 जून को पेपर मिल कॉलोनी कूड़ा घर से निशातगंज निवासी राजू वर्मा (45) का शव मिला था। राजू की पत्नी ने सफाई ठेकेदार अमित रावत से पत्नी का विवाद होने की बात कही थी। जिसके आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। इंस्पेक्टर महानगर के मुताबिक दर्ज मुकदमे के आधार पर अमित से पूछताछ की गई थी। जांच में उसकी भूमिका स्पष्ट नहीं हुई। इस बीच फुटेज देखने पर पता चला कि कूड़ा घर में लोडर आया था। एलएसस से सम्पर्क करने पर पता चला कि लहरपुर निवासी रवि शंकर बाजपेई 20 जून के बाद से नजर नहीं आया है। संदेह के आधार रविशंकर को हिरासत मे...