बांदा, जून 19 -- बांदाRs.। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के छिबांव-बिसंडा मार्ग में मकरी गांव के पास तेज रफ्तार लोडर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार लोडर के आगे गिरा लेकिन वाहन का ड्राइवर रुका नहीं। आगे फंसे बाइक सवार को घसीटते लगभग पचास मीटर तक ले गया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फावड़ा मंगाकर सड़क पर बिखरे मृतक के शरीर के अवशेषों को एकत्र कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गूलरनाका का असलम खान बाइक से मकरी से छिबांव की तरफ आ रहा था। तेज रफ्तार लोडर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे असलम बाइक समेत लोडर के आगे गिर पड़ा। ड्राइवर ने लोडर नहीं रोका। बाइक समेत असलम को घसीटते ले गया। करीब 50 मीटर घसीटने से असलम का शरीर क्षत-विक्षत हो गया, जिससे मौके पर मौत हो गई। हादसे को अनजाम देने के बाद ड्राइवर आटो लेकर भाग निकला। राहगीरों की...