अलीगढ़, नवम्बर 18 -- दादाें, संवाददाता। कस्बा निवासी विनय कुमार रावत अपने साथी दीपक के साथ छर्रा से वापस बीते रविवार काे बाइक से लौट रहे थे। सांकरा-दादाें मार्ग पर गांव नगला अटा के समीप देर शाम पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मैक्स लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। विनय की मौत हो गई और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। कस्बा दादों के मौहल्ला शिवनगर निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार रावत पुत्र भजनलाल अपने छर्रा के राजनगर निवासी साथी दीपक पुत्र शास्त्री के साथ छर्रा से वापस लौट रहे थे। सांकरा-दादाें मार्ग पर गांव नगला अटा के समीप बीते रविवार देर शाम पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक मैक्स लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मार कर भाग रही...