साहिबगंज, अगस्त 9 -- पतना। रांगा थाना क्षेत्र के महकुब के पास लोडर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ऑपरेटर का इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के दुग्दा थाना क्षेत्र के चंदाडीह के रामेश्वर महतो (40) पिछले कुछ सालों से एक क्रशर प्लांट में लोडर चलाने का काम करता था । क्रशर प्लांट कर्मियों ने पुलिस को बताया है कि रामेश्वर महकुब से रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था। इसी बीच पुलिया के पास उसका लोडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उधर,हादसे के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सकों के पास लाया गया । प्राथमिक इलाज करने के बात बेहतर इलाज के लिए मालदा निजी अस्पताल में ले जाया गया । वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस बीच रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मामले की...