बांदा, दिसम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता थाना चिल्ला के अतरहट गांव के समीप कानपुर से गोभी लाकर कटनी मध्य प्रदेश जा रहा लोडर कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। 40 वर्षीय चालक रविकुमार पुत्र रामकुमार कोल निवासी ग्राम डुकरिया थाना बराई जनपद कटनी मध्य प्रदेश जैसे ही अतरहट गांव के पास पहुंचे घने कोहरे के चलते गोभी से भरा लोडर खंती में पलट गया। लोडर को पलटने का अंदेशा होने पर ड्राइवर रवि कुमार ने कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पपरेंदा रामू सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ क्रेन मंगवा कर लोडर को सीधा कराकर सड़क किनारे खड़ा कराया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घने कोहरे के चलते लोडर अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा। चालक रवि कुमार व क्लीनर को मामूली चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...