विकासनगर, सितम्बर 22 -- विकासनगर के जीवनगढ़ में रविवार को लोडर को टक्कर मारने वाले रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। हादसे में लोडर चालक की मौत हो गई थी। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि मृतक के भाई हारुन पुत्र अब्दुल रहीम ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई शारून एक इलेक्ट्रिक लोडर वाहन को लेकर जीवनगढ़ मेन बाजार से जा रहा था। तभी एक रोडवेज बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे लोडर पलट गया और भाई को गंभीर चोट आ गई। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...