प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के शिवसत गांव निवासी ज्ञान प्रकाश रानीगंज में होमगार्ड हैं। वह शनिवार को अपनी 40 वर्षीय पत्नी सुधा देवी को बाइक से रानीगंज इलाके में ले गया था। शाम को घर लौटते समय लच्छीपुर बाजार में एक लोडर ने टक्कर मारकर दोनों को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा। गंभीर चोटें आने के कारण मेडिकल कॉलेज में पत्नी सुधा देवी की मौत हो गई। सूचना पर परिजन पहुंचे और शव देखते ही एक कोहराम मच गया। सुधा देवी को तीन बेटी और एक बेटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...