बांदा, जुलाई 1 -- बांदा। संवाददाता। लघुशंका करने के बाद सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतर्रा थाना क्षेत्र के बानबाबा पुरवा निवासी 60 वर्षीय रामधुन रविवार को अपने रिस्तेदार उमरेहड़ा गांव निवासी बच्चा के साथ किसी काम से अतर्रा गया था। शाम को दोनों लोग वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में रामधुन लघुशंका के लिए बाइक से उतर गया। गड़रा नाले के पास लघुशंका के बाद सड़क पार कर रहा था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चा ने उसे उठाकर सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होने ...