कानपुर, मई 28 -- कल्याणपुर आवास विकास के पुराना केसा चौराहे के पास बुधवार को तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते स्कूटी सवार छात्रा समेत दो की मौत हो गई। हादसे के दौरान छात्रा पेपर देने जा रही थी। रावतपुर निवासी छात्रा अलशिफा सुबह युवक के साथ स्कूटी से पेपर देने जा रही थी। आवास विकास के केसा चौराहे के पास पहुंची ही थी तभी तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर के चलते युवक और छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...