पीलीभीत, अगस्त 18 -- गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र में शनिवार दोपहर साढ़े तीन बले कैंच गांव के पास साइकिल सवार युवक को लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। घायल युवक थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सराय सुंदरपुर निवासी 40 वर्षीय सूरजपाल पुत्र तुलाराम था। उसको परिजनों ने गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक खेत पर खड़ी फसल के लिए कीटनाशक लेने पीलीभीत जा रहा था। मृतक के भाई सुरेशपाल ने गजरौला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष गजरौला बृजवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...