उन्नाव, अप्रैल 7 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मना चौराहा पर शनिवार देर रात सड़क पार कर रहे वृद्ध को लोडर के टक्कर मारने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोडर चालक ने बाइक सवारों को कुचलने से दो युवक जख्मी हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहंुचाया और वृद्ध के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, गंभीर रूप से जख्मी एक युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सफीपुर कस्बा के दुबियाना मोहल्ला के रहने वाले वृद्ध कमलेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मना गांव में ब्याही बड़ी बेटी सिंपल के पास रह रहा था। शनिवार देर रात वह किसी काम से ब्रह्मना चौराहा पर आया था। इसी दरम्यान सड़क पार करते समय सफीपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार लोडर ने वृद्ध को टक्कर मार जख्मी कर दिया। हादसे के...